व्यंग्य जुगलबंदी - 51 – आलोकित जुगाड़

SHARE:

(2007 में आलोक पुराणिक ब्लॉगों में इस तरह हंसते-हंसाते हुए पाए गए थे) सूचना – यह आलोक पुराणिक पर संस्मरण भी है. इसे जुगाड़ का व्यंग्य भी कह ...

image

(2007 में आलोक पुराणिक ब्लॉगों में इस तरह हंसते-हंसाते हुए पाए गए थे)


सूचना – यह आलोक पुराणिक पर संस्मरण भी है.


इसे जुगाड़ का व्यंग्य भी कह सकते हैं तो व्यंग्य का जुगाड़ भी, क्योंकि जब व्यंग्य जुगलबंदी ने अपने पूरे 50 के आंकड़े छुए तो मैंने प्रस्तावित किया था कि अब जुगलबंदी को थोड़ा विश्राम दिया जाए, जुगलबंदी के हासिल जमा की पड़ताल की जाए और फिर संभव हो तो कुछ अरसे बाद जोर-शोर से जुगलबंदी सीजन -2 चालू किया जाए.

मगर मेरा प्रस्ताव नक्कारखाने में तूती साबित हुई और फुरसतिया, कट्टाकानपुरी, अनूपशुक्ल 51 वीं जुगलबंदी का जुगाड़ ले आए. तो मैंने सोचा कि जुगलबंदी में अपना स्वयं का एकल विश्राम दे देते हैं, क्योंकि लगता था कि जुगलबंदी के व्यंग्यों को न तो कोई पढ़ता है, न कोई भाव देता है, न कहीं चर्चा होती है. फुरसतिया चर्चा भी बड़ी अनियमित हो गई और जुगलबंदी के तमाम व्यंग्य कहाँ किधर लिखे जाते हैं, लोगों को पता ही नहीं चलता.

मगर ये क्या?

व्यंग्य के बाबा आलोक पुराणिक ने अपने वर्तमान सवाल जवाब सीरीज में इस सवाल –

“...हजारों व्यंग्य लिखने से भ्रष्ट नौकरशाही, नेता, दलाल, मंत्री पर कोई असर नहीं पड़ता। फेसबुक में इन दिनों" व्यंग्य की जुगलबंदी " ने तहलका मचा रखा है इस में आ रही रचनाओं से पाठकों की संख्या में ईजाफा हो रहा है ऐसा आप भी महसूस करते हैं क्या ?..”

के जवाब में जब यह कहा –

“...अनूप शुक्ल ने व्यंग्य की जुगलबंदी के जरिये बढ़िया प्रयोग किये हैं। एक ही विषय पर तरह-तरह की वैरायटी वाले लेख मिल रहे हैं। एक तरह से सीखने के मौके मिल रहे हैं। एक ही विषय पर सीनियर कैसे लिखते हैं, जूनियर कैसे लिखते हैं, सब सामने रख दिया जाता है। बहुत शानदार और सार्थक प्रयोग है जुगलबंदी। इसका असर खास तौर पर उन लेखों की शक्ल में देखा जा सकता है, जो एकदम नये लेखकों-लेखिकाओं ने लिखे हैं और चौंकानेवाली रचनात्मकता का प्रदर्शन किया है उन लेखों में। यह नवाचार इंटरनेट के युग में आसान हो गया।...”

तो लगा कि मैं तो महा-मूर्ख था जो नाहक ही सन्यास ले रहा था. मैं भी तो, चौंकाने वाली रचनात्मकता का प्रदर्शन करने वाले जुगलबंदी व्यंग्यकारों में शामिल हूँ! भाई मेरे, ये तो मेरे अगले 50 जुगलबंदी-व्यंग्य का जुगाड़ हो गया था!

अब जब जुगाड़ लग ही गया तो, आगे की बात. सवाल जवाब के सिलसिले में कहीं पर व्यंग्य के यह बाबा कहते हैं कि व्यंग्य लिखने का जुगाड़ लगाने के लिए वे रोज 10-11 अखबार नित्य पढ़ते हैं. मेरा आंकड़ा अभी 4 अखबार तक पहुँचा है, यानी अच्छे और अधिक व्यंग्य लिखने के लिए और अधिक अखबार पढ़ने का जुगाड़ करना होगा. आजकल के जमाने में अखबारों के ऑनलाइन एडीशन और अधिकतर के मुफ़्त होने, व असीमित ब्रॉडबैण्ड के सस्ते हो जाने से इस सुविधा का जुगाड़ मुश्किल नहीं है, नहीं तो महीने भर की रद्दी सम्हालने का जुगाड़ और करना पड़ता. मगर, एक जुगाड़ तो चाहिए ही. समय का जुगाड़. पढ़ने के लिए समय तो चाहिए होगा.

मुझे यह नहीं पता कि व्यंग्य के बाबा श्री श्री आलोक पुराणिक 10-11 अखबार नित्य पढ़ने के लिये टाइम का जुगाड़ कहाँ से करते हैं, क्योंकि दिन में तो केवल 24 घंटे ही होते हैं, और किसी दूसरे का टाइम न उधार मिलता है न मोल, और क्योंकि जितना व्यंग्य वे एक दिन में रचते हैं यकीनन उनका दिन ब्रह्मा जी के दिन की तरह ही 48 या 72 घंटे का होता होगा. यूँ आलोक पुराणिक प्रारंभ से ही जुगाड़ू रहे हैं. इंटरनेट पर जब हिंदी की छटा बिखरने को हुई तो हिंदी टाइपिंग के तमाम जुगाड़ लगाए जाते थे. किसी को कोई जुगाड़ जमता था तो किसी को कोई. हर कोई एक दूसरे की मदद को उत्साहित रहता.

एक दिन आलोक पुराणिक ने मुझ समेत कई लोगों को ईमेल किया –

alok puranik wrote:

    hi
    pl mere blogs visiteye, BALKI ROJ HI VISTEYE NA, ROJ NAYI KHURAFAT
    HOGI, AAIYE BLOGS PER MULAKAT HOGI
alok5.blogspot.com <http://alok5.blogspot.com/>
puranikalok.blogspot.com <http://puranikalok.blogspot.com/>

उन्होंने एक नया ब्लॉग आलोक पुराणिक के नाम से बनाया था. इससे कोई साल भर पहले, जनवरी 2006 में उन्होंने एक हिंदी ब्लॉग प्रपंचतंत्र (http://prapanchtantra.blogspot.in/) बनाया था, जिसमें कुछ व्यंग्य पोस्टें उन्होंने प्रकाशित की थीं. तो मैंने उन्हें लिखा –

what happened to your old blog - Prapanchtantra?
Ravi

उनका जवाब आया –

sir

prapanchtantra ko bhi is blog per hi  revive karoonga

daily update karne ke sankalp ke sath aya hoon is bar

ab jaldi hi nayi prapanchtantra stories  yahan milengi

aapka blog roj dekhta hoon

aap to hindi blogging ke guide ho gaye hein

ek kitab likh dijiye, naye bloggers ke liye asani hogi

thanx

अब आप देखिए कि उस वक्त जीमेल में हिंदी देवनागरी में लिखने का जुगाड़ नहीं आ पाया था. तो बातचीत अंग्रेज़ी या रोमन हिंदी में हो रही है. परंतु जल्द ही वह जुगाड़ भी ढूंढ लिया गया और अगली बातचीत कुछ यूँ रही –

आलोक जी,
आपने ये अच्छी बात बताई. अब इंटरनेट पर हिन्दी आपके व्यंग्य बाणों से प्रतिदिन समृद्ध होती रहेगी. आप अपनी पुरानी रचनाओं को भी लगातार नियमित प्रकाशित करते रहें तो और भी उत्तम.
रवि

--.

रविजी

आप जैसे सीनियर ब्लागर की शुभकामनाएं साथ हैं, तो देखिये अच्छा काम करने की कोशिश करुंगा इंटरनेट पर। आज आपकी वैबसाइट पर वीरेन डंगवालजी की कविताएं जोरदार हैं।

आपका

आलोक पुराणिक

..

इंटरनेट की संभावनाओं को आलोक पुराणिक ने प्रारंभ से पहचान लिया था. जल्द ही उन्होंने अपना स्वयं का साइट बना लिया आलोकपुराणिक डाट काम (अब यह बंद हो चुका है) उस समय तमाम तकनीकी उलझने होती थीं. उस वक्त का उनके पास से आया एक ईमेल –

“...clip_image001

alok puranik <puranika@gmail.com>

21/8/07

clip_image002

clip_image002[1]

clip_image002[2]

sharma.shrish, अनूप

clip_image002[3]

सरजी

तमाम तकनीकी बाधाओं से बचने के लिए एक काम करने की कोशिश की कि puranikalok.blogspot.com से शिफ्ट होने के लिए www.alokpuranik.com

की तैयारी की। सब हो गया, और इसके बाद इसे वर्डप्रेस की थीम से अटैच कर दिया गया, ताकि वर्ड प्रेस की सुविधाओं का लाभ लिया जा सके। वर्ड प्रेस की सबसे आकर्षक सुविधा मुझे टाइम स्टांप की लगती है, यानी किसी भी वक्त पोस्ट को तैयार कर के एक टाइम दे दिया जाये, तो पोस्ट उसी टाइम ब्लाग पर पब्लिश होती है।

पर वर्डप्रेस पर अजग गजब काम यह हो रहा है कि मैंने blu3z in 31 0 थीम का चुनाव किया, पर कुछ देर बाद यह थीम अपने प बदलकर वर्ड प्रेस की डिफाल्ट थीम 1.6 हो जाती है, यह मुझे नहीं चाहिए। इसके अलावा मुख्य पृष्ट पर जो आर्काइव दिखता है, वह भी गायब हो जाता है। मुझे वही थीम चाहिए, जो मैंने चुनी है।

इस बवाल का कोई हल है।

अगर है, प्लीज बतायें।

आलोक पुराणिक ..”

आप देखेंगे कि उन्होंने तमाम संभावित उम्मीदवारों को लूप में लिया था, जहाँ से जुगाड़ का जवाब आने की उम्मीद थी. जुगाड़ मेरे पास भी नहीं था, संभावना किसी तीसरे के पास दिख रही थी तो मैंने जुगाड़ बताया –

“...सरजी,
आपकी समस्या संभवत जीतू जी हल कर सकते हैं - उन्हें वर्डप्रेस पर अपने डोमेन में काम करने का बहुत अनुभव है. मैं चूंकि ब्लॉगर इस्तेमाल करता हूँ अत: यहां मेरा ज्ञान शून्य है .
रवि”

और श्रीश ने बताया –

Shrish Sharma sharma.shrish@gmail.com

मुझे, alok, अनूप, जीतू

clip_image002[7]

Pls ask in the Paricharcha forum, Amit is there to help you in wordpress.

और इस तरह, जुगाड़ लगा कर आलोक पुराणिक ने अपनी शानदार साइट बना ही ली और लंबे अरसे तक सक्रिय रहे. संभवतः और ब्लॉगों की तरह ही फ़ेसबुक ने उनका यह शानदार ब्लॉग भी लील लिया. आर्काइव.ऑर्ग की वेबेक मशीन से प्राप्त उनके शानदार ब्लॉग का यह पन्ना देखें -

clip_image004

सवाल जवाब में आलोक पुराणिक ने एक जगह और बताया है कि वे तकनीक का अत्यधिक और सफलता से इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल उपकरणों पर भी धड़ल्ले से व तेजी से लिखते हैं. नई तकनीक को सीखने की ललक उन्हें हमेशा से रही और सीखने के लिए कहीं कोताही और परहेज नहीं किया. इंटरनेट पर हिंदी जम रही थी, तब तमाम तकनीकी दिक्कतें होती थी. एक बार ऐसा ही कुछ हुआ तो उन्होंने निःसंकोच पूछा –

आलोक पुराणिक wrote:

आलोक पुराणिक <http://www.blogger.com/profile/09657629694844170136> ने आपकी प्रविष्टि पर नई टिप्पणी दी है "साइबर क़ैफ़े के विंडोज़ 98 पर यूनिकोड हिन्दी में क... <http://raviratlami.blogspot.com/2007/06/how-to-work-in-cyber-cafes-windows-98.html>":
सरजी
कुछ ज्ञान दें।
नारद पर जब ब्लाग की नयी पोस्टिंग उभरती है, तो कुछ विद्वानों के फोटू पोस्टिंग के बायीं तरफ आते हैं(आपके भी आते हैं,समीरजी के आते हैं, बहुतों के आते हैं)
अपना फोटू इस तरह से लाने के लिए क्या करना पड़ता है, सो कहें
एडवांस में धन्यवाद
इसे यहीं बता दें
या फिर मेरा ईमेल है-
puranika@gmail.com
आलोक पुराणिक

मैंने जवाब दिया था –

आलोक जी,
नारद में ये कुछ तकनीकी समस्या है, और मेरे विचार में इसे जल्द ही ठीक करना चाहिए, और संभवतः ठीक हो भी सकता है - परंतु ...
आप चाहते हैं कि आपकी भी फ़ोटू आए, तो आपको अपना यूजर नेम अंग्रेज़ी में करना होगा - अभी नारद हिन्दी यूजर नेम को समझ नहीं पाता है :(
ब्लॉग के अंत में Posted by .. के बाद जो नाम आता है उसे नारद पकड़ता है. अगर वह अंग्रेज़ी में है तो वह समझ जाता है और उस ब्लॉगर का फ़ोटू लगा देता है यदि उसके पास उपलब्ध होता है. हिन्दी के मामले में अभी वह पूरा अंगूठा छाप है :(
तो अभी ही अपना यूजर नेम बदल कर अंग्रेज़ी में कर दें व नारद मुनि को अपना एक ठो बढ़िया फ़ोटू भेज दें. आपका चित्र अवतरित हो जाएगा :)
रवि

आज तो हर चीज उपलब्ध है. किसी जुगाड की जरूरत ही नहीं. हाँ, आलोक पुराणिक का लिखा, बल्कि तमाम लिखा पढ़ने के लिए आपको जुगाड़ की जरूरत होगी. समय के जुगाड़ की. वे जिस गति से रचते हैं, हममें से अधिकांश को वह रफ़्तार पठन में हासिल करने के लिए जुगाड़ की जरूरत होगी. है किसी के पास ऐसा आलोकित जुगाड़?

COMMENTS

BLOGGER
नाम

तकनीकी ,1,अनूप शुक्ल,1,आलेख,6,आसपास की कहानियाँ,127,एलो,1,ऐलो,1,कहानी,1,गूगल,1,गूगल एल्लो,1,चोरी,4,छींटे और बौछारें,148,छींटें और बौछारें,341,जियो सिम,1,जुगलबंदी,49,तकनीक,56,तकनीकी,709,फ़िशिंग,1,मंजीत ठाकुर,1,मोबाइल,1,रिलायंस जियो,3,रेंसमवेयर,1,विंडोज रेस्क्यू,1,विविध,384,व्यंग्य,515,संस्मरण,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,स्पैम,10,स्प्लॉग,2,हास्य,2,हिंदी,5,हिन्दी,509,hindi,1,
ltr
item
छींटे और बौछारें: व्यंग्य जुगलबंदी - 51 – आलोकित जुगाड़
व्यंग्य जुगलबंदी - 51 – आलोकित जुगाड़
https://lh3.googleusercontent.com/-2uHGm6OGDy8/Wbeqq7tkX5I/AAAAAAAA64E/WuTgCKVHVQIiDV6m6NJAkmsCZTmuPvsSACHMYCw/image_thumb?imgmax=800
https://lh3.googleusercontent.com/-2uHGm6OGDy8/Wbeqq7tkX5I/AAAAAAAA64E/WuTgCKVHVQIiDV6m6NJAkmsCZTmuPvsSACHMYCw/s72-c/image_thumb?imgmax=800
छींटे और बौछारें
https://raviratlami.blogspot.com/2017/09/51.html
https://raviratlami.blogspot.com/
https://raviratlami.blogspot.com/
https://raviratlami.blogspot.com/2017/09/51.html
true
7370482
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content