यह तो, निश्चित तौर पर अच्छे दिनों के संकेत हैं. अब भले ही कर्म किसी का हो, तकदीर किसी की!
जिस देश में अंडरफ्रिक्वेंसी लोडशेडिंग होती थी, और ओवरलोड से नेशनल ग्रिड फेल होने की घटनाएं आम थीं, वहाँ यह हो रहा है तो वाकई ईश्वर का चमत्कार है!
यह तो, निश्चित तौर पर अच्छे दिनों के संकेत हैं. अब भले ही कर्म किसी का हो, तकदीर किसी की!
जिस देश में अंडरफ्रिक्वेंसी लोडशेडिंग होती थी, और ओवरलोड से नेशनल ग्रिड फेल होने की घटनाएं आम थीं, वहाँ यह हो रहा है तो वाकई ईश्वर का चमत्कार है!
विज्ञापन
नई रचनाएँ अपने ईमेल में पाएँ.
विज्ञापन
हिंदी कंप्यूटिंग को लोकप्रिय बनाने में जीवटता से संलग्न, 20+
वर्ष का प्रशासकीय/प्रबंधन/तकनीकी अनुभव, हिंदी में
तकनीकी/साहित्य लेखन व संपादन तथा कंप्यूटरों, आईटी के हिंदी व
छत्तीसगढ़ी भाषा में स्थानीयकरण / शिक्षण- प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका. हिंदी लिनक्स आपरेटिंग सिस्टम के प्रारंभिक रिलीज में
महत्वपूर्ण भूमिका. 1000+ कंप्यूटिंग अनुप्रयोगों का हिंदी में स्थानीयकरण. अधिकतर कार्य
मुक्त स्रोत के तहत, निःशुल्क,
मानसेवी आधार पर. छत्तीसगढ़ी लिनक्स तथा छत्तीसगढ़ी विंडोज
एप्लीकेशन सूट निर्माण में एकल-प्रमुख भूमिका.
पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से हिंदी में तकनीकी/हास्य-व्यंग्य ब्लॉग लेखन, आनलाइन पत्रिका
रचनाकार.आर्ग का संपादन तथा हिंदी की सर्वाधिक समृद्ध आनलाइन वर्गपहेली का सृजन.
0 टिप्पणी "# अच्छे दिन? "
एक टिप्पणी भेजें