इससे पहले कि आप इंडियन ब्लॉगर एवार्ड्स 2013 के पुरस्कारों को लेकर आप कोई विवाद पैदा करें, पहले अपने अपनों के ब्लॉगों का नॉमिनेशन तो कर लें. क्योंकि अंतिम तारीख 20 जुलाई 2013 निकट ही है.
हिंदी भाषाई ब्लॉगों के लिए कुछ चुनिंदा नॉमिनेशन आ चुके हैं -
और, इसमें आप अपना स्वयं के ब्लॉग को भी नॉमिनेट कर सकते हैं.
इस ब्लॉग पुरस्कार में क्या खास बात है?
वैसे तो बहुत सी बातें खास हैं, उदाहरण के लिए, भारतीय ब्लॉगों के लिए समर्पित संस्था इंडीब्लॉगर.इन ने 50 से अधिक पुरस्कार श्रेणियां घोषित की हैं, जिनमें भाषाई पुरस्कार – हिंदी भाषा समेत भी शामिल हैं, जो इसे अब तक का सर्वाधिक व्यापक ब्लॉग पुरस्कार का सही हकदार बनाती हैं. साथ ही एक बात महत्वपूर्ण है - इसकी जूरी में प्रतिष्ठित व बड़े नाम शामिल हैं. जिसे यहाँ देखा जा सकता है. और पुरस्कार ऑनलाइन वोट इत्यादि से नहीं, जूरी के निर्णयों से होगा.
तो, देर किस बात की? अपना स्वयं का या अपना पसंदीदा ब्लॉग आज ही यहाँ नॉमिनेट करें.
वाह, ज्यूरी भी बहुत बड़ी है इनकी।
उत्तर देंहटाएंआज की बुलेटिन "काका" को पहली पुण्यतिथि पर नमन .... ब्लॉग बुलेटिन।। में आपकी पोस्ट (रचना) को भी शामिल किया गया। सादर .... आभार।।
उत्तर देंहटाएंजानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
उत्तर देंहटाएंब्लॉग का पाठक ही पुरस्कार है :)
उत्तर देंहटाएंजी हाँ, सही कहा. :)
हटाएंपरंतु, फिर, ऐसे आयोजनों से ब्लॉग के पाठक भी तो अच्छे खासे बढ़ते हैं!
यानी पुरस्कारों में इजाफ़ा :) :)
आपका कूटशब्द ६ -३० शब्दों का होना चाहिए हिंदी रीजनल भाषा कब से बन गयी भाई? जब ७० % प्रतिशत भारत इसे बोलता और समझता है ?
उत्तर देंहटाएंसूचना के लिए धन्यवाद.
उत्तर देंहटाएंबढिया,
उत्तर देंहटाएंमेरी कोशिश होती है कि टीवी की दुनिया की असल तस्वीर आपके सामने रहे। मेरे ब्लाग TV स्टेशन पर जरूर पढिए।
MEDIA : अब तो हद हो गई !
http://tvstationlive.blogspot.in/2013/07/media.html#comment-form
गुड है जी
उत्तर देंहटाएंBEHATARIN AAYOJAN
उत्तर देंहटाएंजानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
उत्तर देंहटाएंजानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
उत्तर देंहटाएंNice aachhi jankaari de aapne www.hinditechtrick.blogspot.com
उत्तर देंहटाएंAachi jankaari de aapne www.hinditechtrick.blogspot.com
उत्तर देंहटाएंबहोत खास जानकारी दी है अपने..
उत्तर देंहटाएंअब तक मुझे मालुम नही था..धन्यवाद.